कल मुझे अपने साथ-साथ अजय कुमार झा और शाहनवाज़ सिद्दीकी के तेहरान रेडियो की हिंदी सर्विस को दिए इंटरव्यू भी आपको सुनाने थे...लेकिन फिर सबकी बातें सुनने में ज़्यादा वक्त लगता...इसलिए मैंने इन्हें दो हिस्सों में तोड़ दिया...फिर इसकी खास वजह भी थी..
आज शाहनवाज़ का जन्मदिन भी है...मैंने सोचा शाहनवाज़ को तोहफ़े के तौर पर ये पोस्ट सौंपी जाए...इसलिए शाहनवाज़ का तो डबल बधाई वाला काम हो गया...
और हमारे छैल-छबीले अजय कुमार झा जी तो हैं ही एवरग्रीन..शेखर सुमन की तरह हर बीते दिन के साथ ये रिवर्स गियर मार कर और जवान होते जा रहे हैं...दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाहर खड़े हो जाएं तो सारे छोरे जल-जल कर राख हो जाएं...
खैर समाज को साम्प्रदायिकता जैसे नासूर से बचाकर कैसे बेहतर बनाया जाए, कैसे अमन-प्यार का अलख जगाया जाए, इस पर दोनों ने ही इंटरव्यू में सारगर्भित विचार रखे...
सुनिए शाहनवाज़ और अजय कुमार झा को उन्हीं की ज़ुबानी...
शाहनवाज़ सिद्दीकी
अजय झा

और हमारे छैल-छबीले अजय कुमार झा जी तो हैं ही एवरग्रीन..शेखर सुमन की तरह हर बीते दिन के साथ ये रिवर्स गियर मार कर और जवान होते जा रहे हैं...दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाहर खड़े हो जाएं तो सारे छोरे जल-जल कर राख हो जाएं...
खैर समाज को साम्प्रदायिकता जैसे नासूर से बचाकर कैसे बेहतर बनाया जाए, कैसे अमन-प्यार का अलख जगाया जाए, इस पर दोनों ने ही इंटरव्यू में सारगर्भित विचार रखे...
सुनिए शाहनवाज़ और अजय कुमार झा को उन्हीं की ज़ुबानी...
शाहनवाज़ सिद्दीकी
अजय झा
शाहनवाज भाई और अजय भाई को बहुत बहुत बधाइयाँ। साक्षात्कार तो शाम को ही सुन पाएंगे।
जवाब देंहटाएंप्रिय शाहनवाज जी मुबारक
जवाब देंहटाएंप्रिय शाहनवाज जी जन्मदिन की गठरी भर कर शुभकानायें
श्री अजय झा जी ढेरों बधाईयां
शाहनवाज़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंसुनूंगी बाद मे पहले दोनो को हार्दिक बधाई।
आप सबका भी बहुत बहुत शुक्रिया खुशदीप भाई , शाहनवाज़ भाई और मासूम भाई । रेडियो से तो पुराना नाता है
जवाब देंहटाएंशाहनवाज जी और अजय जी को बहुत बहुत बधाइयाँ।आपका दिन मंगलमय हो !
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आए !
Music Bol
Lyrics Mantra
Shayari Dil Se
इस हौसला अफजाई और जन्मदिन की बधाई के लिए सभी साथियों का बहुत-बहुत शुक्रिया!!!
जवाब देंहटाएंHamari taraf se bhi Badhayi.
जवाब देंहटाएं---------
पैरों तले जमीन खिसक जाए!
क्या इससे मर्दानगी कम हो जाती है ?
बधाई म्हारी भी कुबूल कर लो। पर सुनेंगे आपके मुखारविन्द से ही।
जवाब देंहटाएंआप तीनों को बहुत बहुत बधाईयाँ।
जवाब देंहटाएंतीनो को बहुत-बहुत बधाई। नेट कनेक्शन के कारण सुन नहीं पा रहा हूँ।
जवाब देंहटाएंतीनो को बहुत-बहुत बधाई। नेट कनेक्शन के कारण सुन नहीं पा रहा हूँ।
जवाब देंहटाएंबधाईयां. दिक्कत यह है कि लोग धार्मिक नहीं हैं, अंध-धार्मिक हैं. धर्म को इन्सानियत के साथ साथ पालन किया जाये कोई परेशानी नहीं, जब धर्म को सार्वजनिक किया जाता है परेशानी उत्पन्न हो जाती है.
जवाब देंहटाएंशहनवाज़ जन्मदिन मुबारक . अजय झा और खुशदीप जी को तो हर रोज़ ही मुबारक
जवाब देंहटाएंतीनों ही साथियों को इस उल्लेखनीय साक्षात्कार की बहुत-बहुत बधाईयां...
जवाब देंहटाएंशाहनवाजजी की विशेष बधाई का आदान-प्रदान तो हो चुका है किन्तु यहाँ एक बार फिर से- जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां और अनेकानेक शुभकामनाएँ...
शाहनवाज भाई जन्म दिन की मुबारक वाद हो आप को, फ़िर आप को ओर अजय भाई को बहुत बहुत बधाइयाँ!! साक्षात्कार अभी सुनते हे, सारी टिपण्णियां निपट कर
जवाब देंहटाएंझा जी को सिंगल , शाहनवाज़ को डबल और आपको ट्रिपल बधाई ।
जवाब देंहटाएंशाहनवाज़ और अजय के साथ-साथ आपको भी बहुत-बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें शाहनवाज भाई ! आपका यह ज़ज्बा बरकरार रहे और प्यार बाँटते रहे , यही कामना है !
जवाब देंहटाएं...
जवाब देंहटाएं***
Nice post.
बुरा न मानो होली है.
राय और दिल तो हम भी रखते हैं परन्तु कह नहीं सकते , हमें डर है किसी ... लुगाई का .
आप तीनों को बहुत बहुत बधाईयाँ।
जवाब देंहटाएंआप सबको बहुत बधाईयां !
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत का नाम रोशन करने पर तीनों महारथियों को बहुत बहुत बधाई और शाह नवाज़ भाई को डबल बधाई...जनम दिन की...
जवाब देंहटाएंनीरज
कल किसी पोस्ट पर नही जा पाई तो शहनवाज़ जी के जन्म दिन का भी पता नही चला। शाहनवाज़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें। श्री अजय जी को भी बहुत बहुत बधाई। सुन रही हूँ साक्षात्कार।
जवाब देंहटाएं